यूपी: 30 जून को DGP समेत 21 बड़े पुलिस अफसर होंगे रिटायर, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश में 30 जून को डीजीपी समेत 21 पुलिस अफसर रिटायर हो रहे हैं. इनमें 9 आईपीएस और 12 पीपीएस अफसर शामिल हैं. 21 पुलिस अफसरों में यूपी काडर और प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल हैं. रिटायर होने वाले आईपीएस अफसरों में 2 डीजी रैंक,यूपीजूनकोDGPसमेतबड़ेपुलिसअफसरहोंगेरिटायरदेखेंलिस्ट 2 आईजी रैंक, 3 डीआईजी रैंक और 2 एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं. आपको बता दें कि जून महीने की आखिरी तारीख को उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद अवस्थी अकेले रिटायर नहीं होंगे. 30 जून को डीजीपी के साथ 21 पुलिस अधिकारी भी रिटायर हो रहे हैं. इनमें 9 आईपीएस और 12 पीपीएस अफसर शामिल हैं, जो रिटायर होने वाले हैं.इस महीने की 30 तारीख को प्रदेश के डीजीपी के साथ कुल 21 अधिकारी रिटायर हो जाएंगे. इसमें यूपी काडर के 9 आईपीएस और प्रांतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारी शामिल हैं.डीजी रैंक के अफसरों में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ उनके बैचमेट और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में तैनात डीजी आरपीएफ अरुण कुमार भी रिटायर हो जाएंगे. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात अरुण कुमार उत्तर प्रदेश के सुपर कॉप कहे जाने वाले अफसरों में हैं. यूपी एसटीएफ की स्थापना कर गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला को ढेर करने वाले अरुण कुमार इस महीने रिटायर हो रहे हैं.इन 2 अफसरों के बाद आईजी इंटेलीजेंस जेके शुक्ला, आईजी पुलिस मुख्यालय राजेश पांडेय, डीआईजी पीटीसी दिलीप कुमार, डीआईजी पावर कॉर्पोरेशन साधना गोस्वामी और निलंबित डीआईजी दिनेश चंद्र दुबे के साथ एसपी रैंक के अधिकारियो में माधव प्रसाद वर्मा और वीरेंद्र कुमार मिश्रा भी इसी महीने रिटायर हो रहे हैं.प्रांतीय पुलिस सेवा यानी पीपीएस रैंक में 12 अधिकारी रिटायर हो रहे हैं. इसमे एडिशनल एसपी विजिलेंस हर दयाल सिंह के साथ डीएसपी अरुण कुमार, माजिद अब्सार, तेजवीर सिंह यादव, दिग्विजय सिंह, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र गौड़, केदार राम, विनोद कुमार शुक्ला, राम बिलास यादव, उदयवीर सिंह और देव कृष्ण शर्मा शामिल हैं, जो इस महीने की 30 तारीख को रिटायर हो जाएंगे.
相关内容
热点内容