दिल्ली: 19 साल से फरार चल रहा SIMI आतंकी अब्दुल्लाह दानिश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शनिवार (5 दिसंबर,दिल्लीसालसेफरारचलरहाSIMIआतंकीअब्दुल्लाहदानिशगिरफ्तार2020) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने19 साल से फरार चल रहेसिमी दल के सदस्यऔरखूंखार आतंकी अब्दुल्लाह दानिश कोगिरफ्तार कर लिया. अब्दुल्लाह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 2 साल तक पीछा किया था.दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिव कुमार और इंस्पेक्टर कर्मवीर की टीम ने 5 दिसंबरको अब्दुल्लाह को जाकिर नगर से गिरफ्तार किया.वह प्रतिबंधितऑर्गनाइजेशन सिमी कासक्रिय और सबसे पुरानासदस्य है. दिल्ली मेंदेशद्रोह और अनलॉफुल एक्टिविटी के केस में तलाश की जा रही थी. साल 2020 में दिल्ली की अदालत ने अब्दुल्लाह कोभगोड़ा घोषित किया था. अब्दुल्लाह 4 साल तक सिमी के मैगजीन इस्लामिक मूवमेंट का चीफ एडिटर था.अब्दुल्लाह CAA और NCR के नाम पर नौजवानों को फर्जी वीडियो बनाकर बरगला रहा थाऔर लगातार भीड़ को उकसा भी रहा था. कोर्ट की तरफ से भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद से अब्दुल्लाहदिल्ली, यूपी गुजरात में छुपकर रह रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था.साल 2008 में गुजरात ब्लास्ट के आरोपियों से एक अब्दुलबशीर को अब्दुल्लाह ने हीधमाके के लिएउकसाया था.इतना ही नहीं गुजरात में बम धमाके के बाद आतंकियों को अब्दुल्लाह ने अपने घर अलीगढ़ में शरण भी दी थी. अब्दुल्लाह सिमी के खूंखार आतंकी सुभान तौकीर और सफदर नागोरी का भी करीबी है. दिल्ली पुलिस कोफिलहाल इसके एक और सहयोगी की तलाश है.
相关内容
推荐内容
热点内容