आज के दौर में जहां शादियां ज्यादा दिन टिकती नहीं हैं वहीं शाहरुख खान और गौरी खान का रिश्ता सबके लिए एक उदाहरण है. अलग-अलग धर्मों और फिल्मी करियर का प्रेशर होने के बावजूद दोनों 25 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं. 25 साल की शादी और उसके पहले 6 साल का प्यार इनके रिश्ते को सबके सामने आदर्श के रुप में पेश करता है. शाहरुख और गौरी एक परफेक्ट कपल है और उनके परफेक्ट कपल होने के कारण आप भी जान लीजिए.बॉलीवुड का सबसे सफल एक्टर और दुनिया का दूसरा सबसे अमीर एक्टर होने के बावजूद हमेशा अपने परिवार के लिए समय निकालते हैं और वो अपनी फैमिली के लिए काफी प्रोटेक्टिव भी हैं. गौरी को जब भी उनकी जरूरत होती है वो हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं. अपने को भी वो हमेशा मीडिया से दूर ही रखना चाहते हैं. शाहरुख एक परफेक्ट हसबैंड होने के साथ-साथ परफेक्ट पिता भी हैं. शाहरुख और की लव-स्टोरी साधारण लेकिन बहुत खूबसूरत है. शाहरुख गौरी की खूबसूरती पर मर-मिटे थे वहीं गौरी को शाहरुख का स्वभाव,दिलवालेशाहरुखकेलिएकैसेपरफेक्टदुल्हनियाहैंगौरीआपभीसीखेंटिप्स उनका आत्म-विश्वास काफी पसंद आया था. दोनों के लिए शादी करना आसान नहीं था. शाहरुख को गौरी के परिवार को मनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी. अलग धर्म का होना तो कारण था ही साथ ही यह भी थी कि शाहरुख उस समय सैटल नहीं थे. लेकिन दोनों परिवार को मनाने में सफल रहे और 25 अक्टूबर,1991 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. ये दोनों का कमिटमेंट और प्यार ही था कि दोनों अपने सपने को पूरा कर पाए. शाहरुख की इमेज हमेशा से साफ रही है. लिंकअप की खबरें हर बॉलीवुड अभिनेता की जिंदगी का हिस्सा होते हैं और शाहरुख इससे कैसे बच सकते थे. कुछ समय के लिए उनका नाम प्रियंका चोपड़ा से जोड़ा गया था लेकिन उस समय गौरी ने उन पर विश्वास रखा. दोनों एक-दूसरे पर पूरा विश्वास करते हैं और यही उनके सफल शादीशुदा जिंदगी का आधार है. आज के समय में औरतें करियर को ज्यादा तवज्जो देती हैं, जिससे पार्टनर्स के बीच में इगो आ जाता है. लेकिन गौरी ऐसी नहीं है. गौरी ने शुरुआत में एक परफेक्ट मदर और हाउसफाइफ का रोल बखूबी निभाया. लेकिन ऐसा नहीं है कि गौरी की खुद की कोई पहचान नहीं है. वो एक सफल इंटीरियर डिजाइनर हैं. इन सब के बावजूद गौरी ने करियर को कभी अपने परिवार के ऊपर नहीं समझा. इन्हीं सब कारणों से शाहरुख-गौरी की शादी इतनी सफल है. शाहरुख और गौरी के कूल कपल होने का एक कारण यह भी है कि दोनों का कॉमन फ्रेंड्स का ग्रुप है. उनके दोस्तों में करण जौहर, , रितिक रौशन, सुजैन खान, चंकी पांडे, भावना पांडे, फरहान अख्तर, महीप कपूर हैं. दोनों की यही बातें उन्हें एक सफल मैरिड कपल बनाती है.